शहडोल में ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल को बस ने कुचला

अक्षरविश्व न्यूज शहडोल। शहडोल बस स्टैंड पर तैनात एक कॉन्स्टेबल को बस ने कुचल दिया। घटना 7 दिसंबर की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। परिजन ने घटना वाले दिन हत्या की आशंका जताई थी।
वीडियो में दिख रहा है कि कॉन्स्टेबल महेश पाठक (47) ड्यूटी कर रहे हैं। दोपहर करीब 2 बजे दादू एंड संस की तेज रफ्तार बस उनको कुचलते हुए निकल गई। घटना उस स्थान पर हुई, जहां पुलिस विभाग का भी सीसीटीवी लगा है, लेकिन यह पिछले कई महीनों से बंद है। यह क्षेत्र अत्यधिक भीड़भाड़ वाला माना जाता है। जांच के दौरान एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बस को साइड में लगवा रहे थे, तभी कुचला
कॉन्स्टेबल महेश पाठक कोतवाली में पदस्थ थे। रविवार को उनकी ड्यूटी बस स्टैंड पर लगी थी। दोपहर में वे पक्षीराज ट्रैवल्स की बस को साइड में लगवा रहे थे, तभी ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही दादू एंड संस कंपनी की बस नंबर ने महेश को सामने से टक्कर मार दी। कॉन्स्टेबल रीवा में सिरमौर तहसील के सथनी गांव के रहने वाले थे। 2013 में पुलिस में भर्ती हुए थे।










