नंदी हॉल में एकाग्रचित्त होकर देखी आरती, अन्य मंदिरों के दर्शन भी किए
मीडिया से बोले रवि- दर्शन करके काफी अच्छा लगा, यहां व्यवस्थाएं भी अच्छी
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अमूमन हर रोज वीआईपी का जमावड़ा लगा रहता है। मंगलवार तड़के भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई भगवान महाकाल की भस्मार्ती में शामिल हुए। पूरे समय एकाग्रचित्त और ध्यान मग्न होकर उन्होंने आरती देखी।
इसके पश्चात अक्षर और रवि ने मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का पूजन एवं अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। पुरोहित विपुल चतुर्वेदी ने पूजन संपन्न करवाया। इसके बाद उन्होंने नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामना भी कही। दोनों क्रिकेटरों ने मंदिर परिसर स्थित अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए।
मीडिया से चर्चा करते हुए रवि बिश्नोई ने जय श्री महाकाल बोलकर अपनी बात की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन कर काफी अच्छा लगा।
यहां की व्यवस्थाएं अच्छी हैं और सभी ने सहयोग भी किया। वहीं अक्षर पटेल ने कहा कि मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांागा। मुझे हर साल भगवान महाकाल बुलाते हैं, बस वे इसी तरह बुलाते रहे। आपको बताते चलें कि मुश्ताक अली ट्रॉफी में शामिल होने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी इंदौर पहुंचे हैं।