IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK

By AV NEWS

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. जारी सीजन ‘येलो आर्मी’ के लिए बेहद निराशाजनक रहा. सीजन की शुरुआत तो उन्होंने जीत के साथ की थी. मगर वही लय को वह आगे के मुकाबलों में भी जारी नहीं रख सकी. नतीजन टीम अपने शुरूआती 10 मुकाबलों में आठ मैच गंवाकर प्लेऑफ की रेस से करीब करीब बाहर हो गई है.

टूर्नामेंट का 49वां मुकाबला बीते कल (30 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए सीएसके की टीम को जीत हासिल करनी बेहद जरुरी थी. मगर यहां उसे किस्मत का साथ नहीं मिला. विपक्षी टीम को 191 रन का लक्ष्य देते हुए भी वह यह मुकाबला चार विकेट से हार गई.पंजाब के खिलाफ मिली इस शिकस्त के साथ ही उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट चुका है. माही के फैन निराश हैं. जारी सीजन में सीएसके को अपने होम ग्राउंड में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह लगातार दूसरा सीजन है जब सीएसके प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होगी.

खबर लिखे जाने तक सीएसके ने आईपीएल के 18वें सीजन में 10 मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें महज दो मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि आठ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. नतीजन वह चार अंकों (-1.211) के साथ अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *