उज्जैन। जगतगुरु श्रीमद वल्लभाचार्य जयंती महोत्सव के प्रथम दिवस नृत्य नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें पुष्टिमार्गीय सेवाक्रम, अष्टछाप सखा व सातों निधि तथा श्री महाप्रभुजी की 73वीं बैठक का महत्व नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि विक्की यादव, निरंजन माहेश्वरी, नितिन शाह थे। श्रीनाथजी की हवेली नाट्य का निर्देशन सतीश दवे, राजश्री दिसावल, नुपुर नीमा ने किया।
इस दौरान श्याम माहेश्वरी, जीतेंद्र गांधी, आनंद पुरोहित, शैलेंद्र राठी, मनीष नागर, दिनेश रावल, विशाल नीमा, जयेश श्रॉफ, दिनेश कुमरावत, प्रवीण गर्ग, सतीश नीमा, दीपक नागर, वल्लभ माहेश्वरी, कैलाश माहेश्वरी, मनोज खंडेलवाल, गगन खत्री, राजेंद्र अग्रवाल, कामिनी शाह, ज्योति नागर, सारिका नागर डिंपल नागर, रुपाली नागर, हर्षा शाह, कविता नीमा, मयुरी नीमा आदि मौजूद थे।