पेंशन को लेकर बेटी ने वृद्ध मां को पीटा

उज्जैन। इंदिरा नगर में रहने वाली 81 वर्षीय कमला बाई ने अपनी छोटी बेटी निशा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार उनके पति राजेंद्र सिंह चौहान टेलीफोन विभाग में कार्यरत थे। उनके निधन के बाद पेंशन आती है। छोटी बेटी निशा का विवाह कर दिया था, लेकिन उसका तलाक हो गया। वह उनके साथ रहती है। पति राजेंद्र सिंह की पेंशन को लेकर वह आए दिन लड़ती है और राशि खर्च कर देती है। एक बार फिर उसने मारपीट की। वह बड़ी बेटी के साथ चिमनगंज मंडी थाना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

पतंगबाजी में बालक का हाथ टूट गया
उज्जैन। पंतगबाजी जितना मजा देती है उतनी तकलीफ भी देती है। बशर्ते सावधानी बरती जाए। सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। जहाज गली में ऐसा ही हुआ। 12 वर्षीय नक्श गौड़ नामक बालक छत पर पतंग उड़ा रहा। जरा सा ध्यान चूका और वह करीब पंद्रह फीट नीचे गिर गया। उसके हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। चरक अस्पताल के हड्डी वार्ड में उसका इलाज किया गया।

advertisement

Related Articles

close