न्याय के लिए 25 से भूख हड़ताल पर बैठेगा परिवार
उज्जैन। चेरिटेबल हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने से दिव्यांग बेटी को लेकर पूरा परिवार डेढ़ साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। बावजूद इसके आज तक इंसाफ नहीं मिला। अब पीडि़त बेटी का परिवार एवं अन्य जन 25 जुलाई को सुबह 10 बजे से टॉवर चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। यह हड़ताल तक तक चलेगी जब तक डॉक्टर की लापरवाही से दिव्यांग हुई बेटी को इंसाफ नहीं मिल जाता।
सोहन पिता गोविंद कुशवाह निवासी ग्राम नईखेड़ी ने आरोप लगाया कि चेरिटेबल हॉस्पीटल के चिकित्सक द्वारा लापरवाही पूर्वक इलाज से मेरी मासूम पुत्री का पैर खराब हो गया और वह दिव्यांग हो गई। मामले में कलेक्टर को शिकायत कर मांग की कि मजिस्ट्रेट जांच कर दोषी डॉक्टर पर कार्यवाही की जाए।
सोहन के अनुसार मेरी पुत्री दिव्यांग हो गयी है डॉक्टर की लापरवाही का खामियाजा मेरी बेटी को जीवन भर भोगना पड़ेगा। इस घटना को करीब डेढ साल हो चुका है लेकिन न्याय नहीं मिला। सोहन ने कहा कि चिकित्सक के विरूद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज किया जावे ताकि बच्ची को न्याय मिल सके। अन्यथा 25 जुलाई से सुबह 10 बजे टावर चौक पर परिवार समेत अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठूंगा जब तक की न्याय नहीं मिल जाता।