रंगपंचमी पर डूबा था दो दिन बाद पानी में तैरती मिली लाश

By AV NEWS

खदान के गड्ढे में भरा था पानी, डूबने से युवक की मौत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शंकरपुर क्षेत्र स्थित गिट्टी खदान के गड्ढे में भरे पानी में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूब गया। परिजन दो दिनों से तैराकों की मदद से गहरे पानी में शव की तलाश कर रहे थे लेकिन नहीं मिला। आज सुबह युवक का शव पानी के ऊपर तैरता मिला जिसे लेकर पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची और पीएम कराया।

बजरंग पिता शंकर भील 30 वर्ष निवासी शंकरपुर पेट्रोल पंप के पीछे स्थित खदान में भरे पानी में नहाने रंगपंचमी की दोपहर को गया था। उसे तैरना नहीं आता था इस कारण गहरे पानी में डूब गया। परिजनों ने बताया कि बजरंग की तलाश करते हुए खदान के गड्ढे के पास पहुंचे तो वहां बजरंग की चप्पल, कपड़े पड़े मिले।

गहरे पानी में तलाश के लिये तैराकों की मदद ली लेकिन लाश नहीं मिली। सोमवार सुबह बजरंग का शव गड्ढे के पानी में तैरता मिला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पानी से शव बाहर निकलवाकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि बजरंग पेंटर का काम करता था और अविवाहित था।

Share This Article