समोसे से निकली छिपकली, 5 साल के मासूम की तबीयत बिगड़ी

By AV NEWS

आजकल बाहर का खाना इतना खतरनाक हो गया है कि पूछिए मत, दुकानदार मुनाफे के चक्कर में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने में जरा भी नहीं सोच रहे हैं। कीड़े वाले पिज्जा से लेकर सड़ा हुआ खाना कस्टमर को पहुंचाया जा रहा है। ताजा मामला इससे कई गुना खतरनाक है।

मध्य प्रदेश के रीवा में समोसे में छिपकली निकलने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पांच साल का बच्चा समोसा खा रहा था, जिसमें मरी हुई छिपकली निकली। कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। मासूम को उल्टियां होने लगीं, उसके पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद माता-पिता आनन-फानन बच्‍चे को लेकर अस्पताल पहुंचे और वहां उसका इलाज शुरू हुआ। यह मामला गुरुवार का है।

मासूम को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जानकारी दी कि बच्चे की तबीयत में सुधार हुआ है। हालांकि, एहतियात के तौर पर बच्चे को अभी आईसीयू में रखा गया है। परिजनों ने गुरुवार को ही पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। यहां बच्चों के परिजनों ने पुलिस को फोटो और वीडियो सौंपे। शुक्रवार को खाद्य विभाग ने होटल पहुंचकर जांच की। इसके बाद होटल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।

Share This Article