मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय

बैतूल-धार में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे जबलपुर विधि विवि में होंगे निर्माण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। डॉ. मोहन यादव सरकार ने कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए। इसके मुताबिक बैतूल और धार में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए भूमिपूजन मंगलवार को होगा। जबलपुर स्थित विधि विश्वविद्यालय में भी कई निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह दी। उन्होंने बताया कि धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जबलपुर में दूसरे चरण के निर्माण कार्यों को कैबिनेट ने स्वीकृत कर दिया है। इन कामों पर 197 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें कुलगुरु निवास, 12 मल्टी क्वार्टर समेत अन्य निर्माण होंगे। इसी तरह बैतूल और धार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन मंगलवार को होगा।
सीएम ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को साधने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बनने वाली सभी समितियों का गठन जल्द करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर में अंडरग्राउंड मेट्रो रेल बजट को भी मंजूरी मिल गई है।
मोहन कैबिनेट ने इंदौर नगर के मध्य स्थित जामा मस्जिद के नमाजियों के लिए जमीन आवंटित करने के मामले में लाए गए प्रस्ताव को वापस लौटा दिया है। कैबिनेट के एजेंडे में शामिल होने के बाद भी इस पर चर्चा नहीं की गई है। इस एजेंडे में दिग्विजय सरकार में 27 सितंबर 2003 को लिए गए फैसले पर पुनर्विचार को लेकर प्रस्ताव था। इसी एजेंडे में दिग्विजय सरकार में इंदौर के नागरिकों के लिए चिकित्सालय, वाचनालय, उद्यान, कम्युनिटी हॉल, विद्यालय बनाने के लिए जमीन आवंटन के मामले में चर्चा होनी थी जो टल गई।
बड़वाह-धामनोद मार्ग पर टोल नाका एमपी सरकार संचालित करेगी
सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने बड़वाह-धामनोद मार्ग को फोरलेन हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाने का फैसला किया है। 63 किमी लंबे मार्ग के निर्माण पर 2500 करोड़ रुपए खर्च आएगा। महेश्वर को भी इसके माध्यम से कनेक्टिविटी मिलेगी। एमपीआरडीसी यह काम कराएगा। महेश्वर की कनेक्टिविटी के लिए 900 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। इन मार्गों पर टोल नाके का संचालन एमपी सरकार ही करेगी। यह मार्ग बनने के बाद इस पर वाहनों की गति 30 किमी से बढ़कर 100 किमी की हो जाएगी। सिंह ने बताया कि पहले बजट की सीमा होती थी, अब ऐसा नहीं है। विकास कार्यों के लिए बजट की कमी है।
इंदौर एयरपोर्ट पर नड्डा का सीएम ने किया स्वागत
इंदौर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार रात इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनकी अगवानी सीएम डॉ. मोहन यादव ने की। दोनों यहां से उज्जैन के लिए रवाना हुए। मंगलवार सुबह यहां से धार जाएंगे।
बैतूल और धार में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन आ
सिंह ने कहा कि इंदौर में अंडरग्राउंड मेट्रो रेल बजट को भी मंजूरी मिल गई है।
भोपाल मेट्रोपॉलिटिन एरिया का मैप भी 20 दिसंबर को जारी हो गया है। पांच जिले, 12 नगरीय क्षेत्र और 30 तहसील इसमें शामिल होंगी। 2524 गांव और 12099 वर्ग किमी का क्षेत्र इसमें शामिल होगा।
पीपीपी मोड पर धार, बैतूल में मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मंगलवार को करेंगे।
वृंदावन ग्रामों का चयन किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री की अनुमति से 230 में से 193 विधानसभा में ऐसे ग्रामों का चयन किया जा रहा है। वृंदावन ग्राम में 500 गोवंश और आबादी 2000 होना चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो लाख करोड़ के भूमि पूजन ग्वालियर करेंगे। इसके बाद रीवा जाएंगे और कृषि व किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और गोवंश वन्य विहार का अवलोकन करेंगे।
अलग-अलग प्रदेश के जिलों में जितनी भी महत्वपूर्ण समितियां हैं, उन समितियों का गठन भी जिलों में प्रभारी मंत्री से चर्चा के बाद हो जाएं और काम शुरू किया जाए।









