‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण

प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने भी अहम रोल प्ले किया था. ऐसे में फैंस को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन, इसी बीच चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि दीपिका अब इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट्स से शेयर की है. इस खबर के सामने आने के बाद लोगों के मन में सवाल है कि अब उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? इन सबके बीच डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने दीपिका पर तंज कसा है.
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून 2024 को रिलीज हुई थी। पहली फिल्म की कहानी महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध के अंत से शुरू होकर 2898 एडी के भविष्य तक जाती है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी और दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।
बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर हुई थीं। कथित रूप से दीपिका की तरफ से आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड शामिल थी। दीपिका 2024 के सितंबर में मां बनी हैं इसलिए वो कथित रूप से हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से संदीप खुश नहीं थे। जिसके बाद उनको फिल्म से बाहर किया गया था।









