हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाया जाए। इस लक्ष्य की प्राप्ति में सेना की भूमिका अहम है। आप केवल सीमाओं के रक्षक ही नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र के निर्माण के अग्रदूत भी हैं।’
यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही। वे दो दिवसीय दौरे पर रविवार को इंदौर जिले के महू कैंट एरिया आए हैं। उनके साथ आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे हैं। दोपहर करीब 12.10 बजे सेना की हैलिकॉप्टर से आर्मी वॉर कॉलेज के हैलीपेड पहुंचे। दो दिन तक रक्षामंत्री महू में ही रहेंगे। इस दौरान आर्मी की सभी यूनिट्स का दौरा करेंगे।
आज 29 दिसंबर को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ इंदौर दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह आज इंदौर के महू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । वहीं महू में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 30 दिसंबर को उज्जैन जाएंगे। राजनाथ सिंह उज्जैन से पुन: इंदौर आकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।