भस्म आरती के लिए श्रद्धालु से 13 हजार रुपए की ठगी

By AV NEWS

उज्जैन। महाकाल मंदिर में फिर से श्रद्धालु धोखाधड़ी का शिकार हो गए है। भस्मआरती की अनुमति के नाम पर श्रद्धालु से १३ हजार रु. ठग लिए गए है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के लिए महाकाल का पुजारी बताकर फिर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु से भस्म आरती की अनुमति के नाम पर 13,500 ठग लिए।

रुपए लेने के बाद जब संबंधित ने फोन नहीं रिसीव नहीं किया, तो श्रद्धालु ने थाने मे शिकायत की। मामले में महाकाल थाना पुलिस जांच कर रही है। उत्तरप्रदेश के चंदर सिंह पिता रूगनाथ निवासी देवाशीष नगर ने महाकाल थाना पुलिस को शिकायत कर बताया कि 2 जून को रिश्तेदार महाकाल दर्शन करने आए थे। उस दौरान महाकाल का पुजारी बताकर अर्जुन पिता ईश्वरलाल त्रिवेदी खाचरोद ने भस्म आरती करवाने के नाम पर करीब 13,500 ऑनलाइन ले लिए।

उसने कहा था कि वह भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं को होटल से लेकर आएगा। इसके बाद कॉल नहीं रिसीव किया। श्रद्धालु चंदर सिंह ने भस्म आरती के नाम पर लिए गए रुपए वापस दिलाने और इस तरह का फ्राड करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। महाकाल पुलिस का कहना है कि चंदर सिंह ने शिकायत में बताया है कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। अर्जुन पिता ईश्वरलाल त्रिवेदी नाम का कोई व्यक्ति है। उसने भस्मआरती के नाम पर पैसे ले लिए हैं।

Share This Article