Advertisement

श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त ने तोड़ा दम

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार तडक़े एक नियमित दर्शनार्थी भोगेंद्र मिश्रा की मौत हो गई। सुदामा नगर निवासी ७० वर्षीय भोगेंद्र रोज सुबह भस्मारती के पहले हरिओम जल अर्पित करने आते थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बुधवार सुबह वे मंदिर पहुंचे। तडक़े करीब ४.२० बजे भगवान महाकाल को हरिओम जल अर्पित किया। इसके बाद मंदिर से निकलते वक्त सीढिय़ों पर विष्णु नारायण मंदिर के नजदीक अचेत होकर गिर गए। मंदिर कर्मचारी उन्हेें लेकर तुंरत मंदिर डिस्पेंसरी पहुंचे। जहां आकस्मिक चिकित्सा उपचार देकर निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका निधन हो गया.

मजदूर की मौत पर चालक पर केस दर्ज

Advertisement

उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम निमाड़ी में लगभग 95 दिन पहले एक 17 वर्षीय मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने चालक पर लापरवाही का प्रकरण दर्ज किया है। यह दुर्घटना ग्राम निमाड़ी में राम मंदिर के पास छत भरने की लिफ्ट मशीन से गिरने पर हुई थी। मृतक की पहचान बद्रीलाल उर्फ बदूड़ा (17) पिता मडिया डामर, निवासी ग्राम हरथल, रावटी, रतलाम के रूप में हुई थी। भाटपचलाना थाना पुलिस ने उस समय मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।

जांच में यह सामने आया कि लिफ्ट मशीन के चालक संजय धाकड़ निवासी खाचरौद ने मशीन को लापरवाहीपूर्वक हाई वाल्टेज लाइन के नीचे खड़ा किया था। मजदूर बद्रीलाल मशीन पर बैठा था। जब वह खड़ा हुआ, तो उसे विद्युत लाइन से करंट लगा और नीचे गिरने के कारण उसकी मौत हो गई थी। चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Advertisement

टक्कर से घायल

उज्जैन। बुधवार शाम कानीपुरा रोड पर विश्वबैंक कॉलोनी निवासी नवीन पिता प्रेमनारायण सेन उम्र ३२ साल बाइक की टक्कर से घायल हो गया। वे बाइक से घर लौट रहे थे तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उन्हें चोंट आई है। चिमनगंज पुलिस ने प्रकरण कायम किया है।

Related Articles