इंदौर में बने रहे डिजिटल बस स्टाॅप

इंदौर में बस स्टापों पर सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है। इसी क्रम में बस स्टापों को आधुनिक किया जा रहा है। इस काम में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर खास ध्यान दिया जाएगा। डिजिटल बस स्टाॅप पर यात्रियों को आराम दायक सीट के अलावा मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इंदौर में 15 साल पहले सिटी बसें चलना शुरु हुई थीं। उसी दौरान पीपीपी माॅडल पर 200 बस स्टाॅप बनाए गए थे। स्टाॅपों पर विज्ञापन भी लगाए जाते थे, लेकिन अब उन स्टाॅपों को अपडेट किया जा रहा है। वहां डिजिटल डिस्प्ले लगाए जाएंगे। इसके अलावा आरामदायक सीट, दिव्यांगों व वरिष्ठजनों के लिए रैंप और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी रहेगी। माॅडल के तौर पर बांबे अस्पताल क्षेत्र में एक बस स्टाॅप तैयार हो चुका है।
नगर निगम के अफसरों ने बताया कि कुछ बस स्टाॅप काफी पुराने हैं। उनका स्ट्रक्चर भी बदला जाएगा। इसके अलावा टाइल्स भी नई लगाई जाएंगी। कुछ नए स्थानों पर भी बस स्टाॅप बनाए जाएंगे। स्टाॅप पर कौन-कौन से रुट की बसें आती है और उनका क्या समय है। इसकी जानकारी भी दी जाएगी। जिन बस स्टाॅपों पर ज्यादा भीड़ रहती है। वहां कैमरे लगाने की योजना भी है। जल्दी ही शहर के अन्य बस स्टाॅपों को भी बदला जाएगा।