इंदौर से 3 शहरों की डायरेक्ट फ्लाइट होगी बंद

इंदौर से नासिक, उदयपुर और जोधपुर फ्लाइट से जाने-आने वाले लोगों के लिए परेशान करने वाली खबर सामने आई है। इंदौर एयरपोर्ट से 1 अगस्त से नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बंद की जा रही हैं। इन तीनों फ्लाइट का संचालन इंडिगो द्वारा किया जा रहा है। कंपनी ने इन रूट्स की बुकिंग भी बंद कर दी है। इससे पहले कंपनी कोलकाता और जम्मू की उड़ानें भी बंद कर चुकी है। अब इन शहरों के लिए यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का विकल्प तलाशना होगा, जिससे यात्रा का समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन फ्लाइट्स को किया जा रहा बंद
जोधपुर फ्लाइट (6E-7358/7359): सुबह 10:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 12:20 बजे जोधपुर पहुंचती थी। वापसी में यह फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे जोधपुर से उड़ान भरकर 1:15 बजे इंदौर आती थी।
उदयपुर फ्लाइट (6E-7348/7424): दोपहर 2:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:40 बजे उदयपुर पहुंचती थी। वहां से शाम 4:20 बजे रवाना होकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
नासिक फ्लाइट (6E-7109/7155): दोपहर 2:45 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:55 बजे नासिक पहुंचती थी। नासिक से शाम 4:15 बजे उड़ान भरकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
1 अगस्त से बद होंगी फ्लाइट्स
यह सभी उड़ानें 1 अगस्त से बंद की जा रही हैं। ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि शिर्डी और नासिक जैसे धार्मिक स्थलों और जोधपुर जैसे पर्यटन स्थलों के लिए सीधी उड़ानें यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक थीं। अब इंदौर से नासिक, जोधपुर और उदयपुर जाने वालों और इन तीनों शहरों से इंदौर आने वालों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
इन रूट्स की टिकटें रद्द कीं
कंपनी ने इन रूट्स पर पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों की टिकटें रद्द कर दी हैं और रिफंड के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट्स का विकल्प भी दिया है। हालांकि, इन फ्लाइट्स को बंद करने का कोई स्पष्ट कारण कंपनी की ओर से नहीं बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, ऑफ-सीजन में कम यात्रियों की संख्या को देखते हुए कंपनी ने यह निर्णय लिया है।
इंडिगो जयपुर-अहमदाबाद की 1-1 उड़ान पहले ही बंद कर चुकी
1 अगस्त से तीन शहरों की उड़ानें बंद करने से पहले ही इंडिगो ने 1 जुलाई से जयपुर और अहमदाबाद की 1-1 उड़ानें बंद कर दी हैं। जून तक इंदौर से अहमदाबाद के लिए तीन और जयपुर के लिए दो उड़ानें रोज चलती थीं। इनमें से कंपनी ने अहमदाबाद की सुबह और जयपुर की रात की फ्लाइट को बंद कर दिया है। कंपनी सूत्रों के अनुसार ये उड़ानें एयरक्राफ्ट की कमी के चलते बंद की गई हैं।
इंदौर से अब तक बंद हो चुकी इन शहरों की फ्लाइट्स
इंदौर से पहले ही प्रयागराज, वाराणसी, जम्मू, ग्वालियर, भोपाल, सूरत, राजकोट, बिलासपुर, अमृतसर, किशनगढ़, बेलगावी और गोंदिया जैसे शहरों के लिए उड़ानें बंद हो चुकी हैं। वहीं, हाल ही में जयपुर, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए चलने वाली अतिरिक्त फ्लाइट्स को भी बंद किया गया है। इसका सीधा असर इंदौर एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या पर पड़ेगा।