अफसरों के पास पहुंंची शिकायत
कभी भी हो सकते हैं जांच के आदेश, रोजाना हजारों रुपए का हेरफेर
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नगर निगम की बाजार वसूली में बड़ी गड़बड़ी होने की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची है। सूत्रों का दावा है कि कभी भी जांच के आदेश हो सकते हैं। आंकड़ों की जुबानी पहुंची शिकायत में रोजाना हजारों रूपए की हेरफेर होने की आशंका व्यक्त की गई है। इस संदर्भ में चर्चा करने पर नगर निगम के जनप्रतिनिधि भी केवल मुस्कुरा देते हैं, कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते हैं। बाजार वसूली विभाग भी आंकड़े देने से सीधे सीधे बचता है। कोई न कोई बहाना बना दिया जाता है।
यदि सूत्रों का दावा है कि इस समय शहर में करीब एक हजार गुमटियां,एक हजार हाथ ठेले और एक हजार फड़ की जुर्माना राशि नगर निगम का बाजार वसूली विभाग वसूल कर रहा होगा गुमटियों से प्रतिदिन 50 रू.,हाथ ठेलों से 20 रू. और फड़ याने दुकान के बाहर/ओटले पर सामान रखकर प्रदर्शित करने के 20 रू. लेकर रसीद काटी जाती है। इसप्रकार करीब 90 हजार से एक लाख रूपए प्रतिदिन नगर निगम के खजाने में जमा होना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार दो दिन की स्थिति यह है कि 12 जून को करीब 54 हजार और 13 जून को करीब 56 हजार रुपये वसूले गए। इधर यदि सूत्रों का दावा माना जाए तो गुमटियों, हाथ ठेलों और फड़ की संख्या नगर निगम सीमा में इससे कहीं अधिक है। शहर में कम से कम 10 हजार हाथ ठेले,10 हजार गुमटियां और 10 हजार फड़ (आंकड़े इससे अधिक भी हो सकते हैं)हैं।
इनसे बाजार वसूली गैंग द्वारा वसूली की जाती है या नहीं,यह अधिकारी जानें। यदि मक्सी मार्ग स्थित सब्जी मण्डी के अंदर और बाहर, टंकी चौक की सब्जी मण्डी के बाहर कॉसमास माल के बाहर,नागझिरी क्षेत्र, महाकाल लोक क्षेत्र तथा ऐसे ही अन्य हाट बाजार आदि का सर्वे किया जाए तो ही आंकड़े चौंकानेवाले निकलेंगे। ऐसे में कितना राजस्व एकत्रित होता होगा और कितना जमा होता है, इसी बात की जांच हेतु शिकायत उच्चाधिकारियों तक की गई है।
इनका कहना है..
इस संबंध में चर्चा करने पर नगर निगम के राजस्व विभाग के सहायक आयुक्त प्रदीप सेन ने कहाकि वे बीमार है। अत: उन्हें आंकड़े ज्ञात नहीं है। जल्द ही काम पर लौटेंगे तो आंकड़े पूछकर बता देंगे।
नगर निगम की महापौर परिषद के सदस्य सह राजस्व विभाग के प्रभारी रजत मेहता से चर्चा की गई तो उन्होने कहाकि वे आंकड़े निकलवाकर देते हैं। बाद में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
सर्वे टीम आंकड़े एकत्रित कर रही
नगर निगम की बाजार वसूली गैंग या यह विभाग किसी प्रकार की गड़बड़ी करता है, यह हम नहीं कह रहे, लेकिन सूत्रों के अनुसार शिकायत में ऐसा ही उल्लेख किया गया है। यह चर्चा है कि इस शिकायत में निगम के कतिपय अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है,जिनकी एक जनप्रतिनिधि से खासी दोस्ती है तथा अपने आप को नजरअंदाज करने को लेकर नाराज है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि बाजार में एक सर्वे टीम द्वारा सर्वे करके आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं। वार्ड अनुसार आंकड़े एकत्रित करते समय पूछा जा रहा है कि रसीद काटी जाती है या नहीं?कितने की कटाई जा रही है।