होलिका दहन की राख से करें ये खास टोटके

By AV News

 होली से एक दिन पहले होलिका दहन सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन तंत्र मंत्र की क्रिया के लिए खास होता है। साथ ही इस दिन का उपयोग लोग अपने दुर्भाग्य को दूर करने के लिए करते हैं। इस दिन कुछ खास तरह के टोटके या यूं कहें कि उपाय किए जाते हैं, जिससे आपके जीवन और घर की समस्याएं दूर हो जाती हैं। धन की वृद्धि, स्वास्थ्य, शत्रु बाधा, नौकरी में परेशानी, गृह दोष जैसी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के लिए उपाय किए जाते हैं। यहां से आप कुछ खास उपाय देख सकते हैँ।

नकारात्मक शक्तियां
होलिका दहन के दिन अगर होलिका की राख को पूरे घर में छिड़क दें तो घर की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। साथ ही अगर घर के सदस्यों के बीच जो लड़ाई झगड़े होते हैं, वो भी खत्म हो जाते हैं।

नौकरी प्राप्ति और प्रमोशन
नौकरी प्राप्ति और प्रमोशन के लिए होली दहन के समय 8 नींबू लेकर उसे अपने ऊपर से 21 बार उल्टी दिशा में उतारें। इसके बाद इसे जलती होली में चढ़ा दें। फिर होलिका की 8 परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी कामना पूर्ति की प्रार्थना देवी होलिका से करें

दरिद्रता से छुटकारा
अगर गरीबी यानी दरिद्रता से परेशान हैं तो आपको होलिका दहन के दिन पूर्व दिशा की ओर मुंह करके, आसन लगाकर, सात कौड़ियां और एक छोटे शंख को मसूर की दाल की ढेरी पर स्थापित करके फिर मूंगे की माला से ऊँ गं गणपतये नम: मंत्र का 5 बार माला जाप करना चाहिए। मंत्र जाप होने के साथ इन सबको किसी निर्जन स्थान पर गड्ढा खोदकर दबा दें।

राहु केतु की महादशा
होलिका दहन की राख को एक ताबीज में बांधकर गले या हाथ में धारण कर लें। ऐसा करने से बुरी शक्तियां दूर रहती है और किसी भी तरह के टोने टोटके का कोई असर नहीं रहता है। वहीं एक मुट्ठी होलिका की राख को शिवलिंग पर चढ़ाने से राहु केतु की महादशा से मुक्ति मिलती है और कामकाज में आ रही बाधाएं भी दूर रहती हैं।

शादी के लिए
अगर आपकी शादी नहीं हो रही है तो आपको होली के दिन साबुत पान पर साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। फिर महादेव से जल्दी शादी के लिए प्रार्थना करते हुए पीछे पलटे बगैर अपने घर आ जाना चाहिए।

पढ़ाई के लिए
अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो आपको अपने बच्चे के हाथों से पान, नारियल और सुपारी को होलिका दहन वाली जगह पर दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से लाभ मिलता है।

Share This Article