MGM कॉलेज में आज जुटेंगे 1974 बैच के डॉक्ट्‌र्स

By AV NEWS 1

उज्जैन। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की 1974 बैच के 50 साल पूरे होने पर 100 से ज्यादा डॉक्ट्र्स शुक्रवार को फिर से जुटेंगे। इस गोल्डन जुबली समारोह में यह पहला मौका होगा जब इस बैच के पूर्व विद्यार्थी फिर से मिलेंगे और कॉलेज के दिनों की सुनहरी यादों को ताजा करेंगे।

इस आयोजन में पुराने दौर को फिर से जीने के लिए शामिल होने वाले 100 से अधिक पूर्व विद्यार्थियों में से करीब २२ यूके, अमेरिका, कनाडा, यूरोप, गल्फ कंट्री से पहुंचे हैं, जबकि बाकी देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं। इस मुलाकात में वे अपने सपनों, संघर्षों ओर सफलता की कहानियों को साझा करेंगे।

Share This Article