Advertisement

क्या खड़े होकर पानी पीने से सेहत को होता है नुकसान?

हम सबने अपने घर के बड़े-बुजुर्गों से यह सुना होगा कि ‘अरे, खड़े होकर मत पियो पानी!’ये हमें डांटते हुए, समझाते हुए या फिर आदत सुधारने के लिए कहा जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वे ऐसा क्यों कहते हैं? क्या खड़े होकर पानी पीने से वाकई कोई नुकसान होता है या यह केवल एक पुरानी परंपरा है? आज की व्यस्त जिंदगी में हम सब जल्दी में होते हैं। ऑफिस जाना हो, ट्रेन पकड़नी हो या फिर जिम से लौटते हुए जल्दी से पानी पीना हो, हममें से ज्यादातर लोग खड़े-खड़े ही पानी पी लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

खड़े होकर पानी पीने को लेकर आयुर्वेद क्या कहता है?
आयुर्वेद के अनुसार, भोजन और पानी का सेवन हमेशा बैठकर, शांति से करना चाहिए। जब हम खड़े होकर पानी पीते हैं तो हमारा शरीर तनाव की स्थिति में होता है और इससे पाचन तंत्र पर असर पड़ता है।

खड़े होकर पानी पीने के क्या-क्या नुकसान है?

Advertisement

खड़े होकर पानी पीने से किडनी को फिल्टर करने में परेशानी होती है।

खड़े होकर पानी पीने से गैस, ऐसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Advertisement

खड़े होकर पानी पीने से नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है।

खड़े होकर पानी पीने से खांसी की समस्याएं हो सकती है।

बैठकर पानी पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं?

बैठकर पानी पीने से शरीरमें हाईड्रेशन लेवल सही रहता है।

बैठकर पानी पीने से पेट की समस्या नहीं होती है।

बैठकर पानी पीने से किडनी की बीमारी नहीं होती है।

क्या वाकई घुटनों और जोड़ो पर इसका असर पड़ता है?

घुटनों में सिनोवियल फ्लूइड मौजूद होता है। जो उम्र के हिसाब से कम होने लग जाता है। जिसके कारण जोड़ों और घुटनों में दर्द होती है।

Related Articles