Advertisement

बैडमिंटन खेल कर घर लौट रहे शख्स पर कुत्ते ने किया हमला

बचने में दांतों से खरोंच आई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कुत्ता पकडऩे पहुंची नगर निगम टीम का एनिमल एक्टिविस्ट ने किया विरोध, घायल बोला- पार्षद पति के साथ अभद्रता भी की

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। शहर में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार बेपरवाह हैं जिसके चलते यह समस्या गंभीर होती जा रही है। ऋषिनगर में भी स्ट्रीट डॉग्स का जबर्दस्त आतंक है। अब तक यह चार बच्चों सहित पांच लोगों को काट चुके हैं। ताजा मामले में मंगलवार की रात दो बच्चों को काटने के बाद बुधवार सुबह एक युवक को स्ट्रीट डॉग ने शिकार बनाया। इसकी शिकायत जब उन्होंने पार्षद को की तो पार्षद पति मौके पर पहुंचे और नगर निगम की कुत्ता पकडऩे वाली गैंग को बुलाया। इसका एनिमल एक्टिविस्ट ने विरोध किया लेकिन बाद में गैंग कुत्ते का पकडक़र ले गई।

Advertisement

दरअसल, ऋषिनगर में सरस्वती शिशु मंदिर के समीप दीपेश पिता निर्मेश जॉन रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह अपने छोटे भाई सेम के साथ महानंदानगर बैडमिंटन क्लब से खेलकर बाइक से घर लौट रहे थे। सुबह 7:45 से 8 बजे के बीच जैसे ही वह स्कूल के समीप पहुंचकर गली में टर्न हुए तो वहां खड़े स्ट्रीट डॉग ने गुर्राना शुरू कर दिया। इस पर बाइक चला रहे छोटे भाई सेम ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी जिसके बाद डॉग ने भागते हुए हमला किया जिससे उनका पैर उसके मुंह में आ गया और दांत से पैर पर खरोंच लगी। इसके बाद वह तुरंत पुष्पा मिशन अस्पताल पहुंचे और इलाज करवाया।

एनिमल एक्टिविस्ट ने किया विरोध

Advertisement

दीपेश और आसपास के रहवासियों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद नवीता मालवीय से की। जिसके बाद पार्षद पति विकास मालवीय मौके पर पहुंचे। दीपेश ने बताया कि पार्षद पति ने नगर निगम आयुक्त को इसकी शिकायत करते हुए कुत्ते पकडऩे वाली टीम को मौके पर बुलाया। इसी दौरान एनिमल एक्टिविस्ट डिंपल लुल्ला निवासी मुनिनगर वहां पहुंच गई और डॉग को पकडऩे का विरोध किया। उन्होंने पार्षद पति के साथ बदतमीजी भी की। इसके बाद आसपास के रहवासी डिंपल लुल्ला के घर पहुंचे और उनके पिता को इसकी जानकारी दी। इस पर पिता ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, बावजूद इसके वह भोपाल की किसी संस्था से फोन लगवाती रही। हालांकि, इसके बाद कुत्ते को पकडक़र टीम साथ ले गई।

देर रात दो बच्चों को काटा था

पहला मामला-मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे ऋषिनगर में ही भावसार नमकीन के पीछे रहने वाले 14 वर्षीय कनव पिता विपिन कुमावत के साथ हुआ। बड़े भाई आयुष ने बताया कनव पास में ही चल रहा गरबा देखकर घर लौट रहा था तभी अचानक से डॉग ने हमला कर हाथ और पैर में पांच जगह काट लिया। तत्काल उसे लेकर दशहरा मैदान स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और इलाज करवाया। कनव कक्षा सातवीं का स्टूडेंट है।

दूसरा मामला मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे का है। ऋषिनगर के ईडब्ल्यूएस में रहने वाले संजय श्रीवास का 12 साल का बेटा चर्चित घर के बाहर खड़ा होकर गरबा देख रहा था तभी 4 स्ट्रीट डॉग ने उस पर हमला कर दिया लेकिन गमीमत रही कि वहां से गुजर रहे दो लोगों ने उसे बचा लिया। हालांकि, तब भी डॉग ने उसे जांघ पर काट लिया और कुछ जगह खरोंच भी आई है। चर्चित भी सातवीं का स्टूडेंट है। उसके पिता संजय श्रीवास ने कहा क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है जिसके कारण बच्चे बाहर नहीं निकल सकते।

इनका कहना है

एनिमल एक्टिविस्ट महिला दादागिरी कर रही थी और अलग-अलग नंबरों से फोन लगवाकर डराने-धमकाने का काम कर रही है। इस समस्या के संबंध में माधवनगर थाने में आवेदन दिया जाएगा।-विकास मालवीय पार्षद पति, वार्ड क्र. 50

Related Articles