‘डॉन 3’ को विक्रांत मैसी ने छोड़ा

Ranveer Singh स्टारर Don 3 लंबे समय से मेकिंग में है. पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कास्टिंग को लेकर नए अपडेट्स आ रहे हैं. रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म में रणवीर के अपोज़िट विलन के रोल में Vikrant Massey को लिया जाना था. सितंबर से वो शूटिंग भी शुरू करने वाले थे. मगर ताज़ा अपडेट ये है कि विक्रांत ने छोड़ दी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत ने Farhan Akhtar के ऑफ़र को इसलिए ठुकराया क्योंकि उन्हें अपना रोल छिछला लग रहा था. विक्रांत, फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी ‘मिर्ज़ापुर’ में काम कर चुके हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बॉलीवुड हंगामा में सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छपी. इसमें बताया गया कि ‘डॉन 3’ में विक्रांत को चिकनी चुपड़ी बातें करने वाले शातिर विलन का रोल ऑफ़र किया गया था. इसके लिए उनका मेकओवर किया जाना था. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उनके कुछ ज़बरदस्त फाइट सीन्स भी थे. मगर विक्रांत ने ये फिल्म इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्हें अपने रोल में डेप्थ की कमी लगी.
अब मेकर्स ने ये रोल किसे ऑफ़र किया है, इसे लेकर कयासों के दौर शुरू हो गए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने अब इस रोल के लिए विजय देवरकोंडा और आदित्य रॉय कपूर को अप्रोच किया है. मगर अब तक कहीं से भी जवाब नहीं आया है. प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के करीबी सूत्र के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया कि
डॉन 3′ की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होनी है. मगर फ़रहान की विलन की तलाश अभी जारी है. ‘डॉन 3’ की शूटिंग में कई मुसीबतें आईं. सबसे पहले इसे कियारा आडवाणी ने छोड़ा. उनकी प्रेग्नेंसी के चलते वो ये फिल्म नहीं कर सकीं. अब कियारा की जगह कृति सैनन को फिल्म में लेने की बात चल रही है. उसके बाद फ़रहान की फिल्म ‘120 बहादुर’ चलते इसकी शूटिंग टल गई. ये फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है.
फ़रहान इसमें फौजी शैतान सिंह के किरदार में नज़र आएंगे. उनकी तरफ़ से हुई देरी के बाद रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ में व्यस्त हो गए. ये तय हुआ कि फरहान और रणवीर, दोनों अपनी फिल्मों से फारिग हो जाएं, तब ‘डॉन 3’ शुरू होगी. मगर अब विक्रांत के एग्जिट के बाद विलन की कुर्सी खाली हो गई. खबरें ये भी हैं कि ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का स्पेशल कैमियो होगा. अगर ऐसा हुआ तो शाहरुख और रणवीर पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे.
साल 2006 में आई ‘डॉन’ में शाहरुख लीड रोल में थे. 2011 में इसका सीक्वल आया. जिसके क्लाइमैक्स में ही ‘डॉन 3’ का हिंट दे दिया गया था. इसके बाद लोग 12 साल इंतज़ार करते रहे. मगर फ़रहान ने तीसरा पार्ट अनाउंस नहीं किया. अंतत: 2023 में सीक्वल अनाउंस तो हुआ, मगर दो साल बाद तक भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी है. इसे फ़रहान अख़्तर ही डायरेक्ट करेंगे.