ठगी और चेन कटिंग मामले में ईरानी गैंग पर शंका

दो के जेवर ठग चुके हैं पुलिसकर्मी बनकर, महाकाल मंदिर में कर चुके हैं वारदात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। अगर आपके पास कोई पुलिसकर्मी आए और कहे कि शहर में गहने लूटे जा रहे हैं आप अपनी चेन, मंगलसूत्र या टॉप्स उतारकर रख लीजिए, तो समझ जाइए सामने पुलिसकर्मी नहीं बल्कि ठगोरा खड़ा है। जो बातों में उलझाकर आपके गहने ले जाएगा। पुलिस को ठगी की इन घटनाओं और महाकाल मंदिर में हुई चेन कटिंग की घटना मेें ईरानी गैंग पर शंका है।
शहर में इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी है। जबकि एक घटना व्यक्ति की होशियारी से टल गई। शुक्रवार को हुई दो वारदातों में लाखों रुपए के जेवरात ठगे गए हैं। पहली घटना नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के काला पत्थर में बसंत बिहार निवासी आशा पति शीतल प्रसाद आडवाणी के साथ हुई। आशा घर जा रही थी तभी खाकी में आए दो बदमाशों ने उन्हें रोककर कहा आगे चोरी और चेन स्नेचिंग की घटना हो रही है। उन्होंने उनके हाथ से चार तोला वजनी सोने के कड़े उतरवा लिए और पुडिय़ा में बांधकर उन्हें सौंपकर रवाना कर दिया। महिला ने घर पहुंचने पर पुडिय़ा खोली तो उसमें पत्थर निकले।
दूसरी घटना में ऋषिनगर निवासी 66 वर्षीय सतीशकुमार पिता माणकलाल गुप्ता के साथ हुई। वे बाइक से मोहन नगर जा रहे थे। नगर निगम के सामने पुलिस वर्दी पहने दो लोगों ने उन्हें हाथ दिखाकर रोका। उन्होंने सतीश कुमार से कहा कि शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातें हो रही हैं और आप जेवर उतार लो।
सतीशकुमार इनकी बातों में आ गए और गले में पहनी सोने की चेन, पैंडल, एक सोने का ब्रेसलेट और तीन सोने की अंगूठी उतार ली। आरोपियों ने अपनी जेब से कागज निकालकर जेवर रखे और पुडिय़ा बांधकर उन्हें दे दिया। घर जाकर सतीश कुमार ने जब पुडिय़ा खोली तो उन्हें भी उसमें पत्थर मिले। तीसरी घटना मेें बदमाश सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कानीपुरा रोड पर नितिन श्रीवास्तव के साथ इसी तरह गहने उतराने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इस कारण वे घटना से बच गए।
उनका लहजा अलग था
फरियादियों द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर पुलिस को शंका है कि यह वारदात करने वाले ईरानी गिरोह के लोग हो सकते हैं। जिस तरह से वे बातचीत कर रहे थे, उसके आधार पर पुलिस ने ईरानी गिरोह पर ध्यान केंद्रित किया है। दो दिन पहले महाकाल मंदिर में चेन कटिंग हुई थी, वो स्टाइल भी इरानी गिरोह की है। रतलाम जिले के जावरा, भोपाल व महाराष्ट्र में इनके डेरे हैं।
पुलिसकर्मी गहने नहीं उतराते, सावधान रहें
पुलिस जवान का जिम्मा आम नागरिकों की सुरक्षा का है। कोइ भी पुलिसकर्मी गहने नहीं उतराता है। सभी सावधान रहें और ऐसी हरकत करने वाले की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
प्रदीप शर्मा, एसपी