एआई से ब्लड प्रेशर के मरीजों को बहुत फायदा-डॉ. राम

जयपुर समिट में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गर्ग का सम्मान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। जयपुर में हुई ग्लोबल हाइपरटेंशन समिट में पदमश्री डॉक्टर वेंकट सी राम ने कहा कि एआई से ब्लड प्रेशर के मरीजों को बहुत फायदा होगा। इसकी मदद से बगैर किसी मशीन के बीपी (ब्लड प्रेशर) नापा जा सकता है। समिट की जानकारी देते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गर्ग ने बताया कि 11 से 13 जुलाई तक समिट आयोजित की गई थी। इसमें देशभर के विशेषज्ञ आए थे। उन्होंने चिकित्सा में एआई के प्रयोग पर विचार विमर्श किया। डॉ. वेंकट सी राम ने बताया कि मरीज़ के ईसीजी से हम यह बता सकते हैं कि हाइपरटेंशन से आगे कितना नुकसान हो सकता है। इसके लिए कौनसी दवा श्रेष्ठ है। डॉ. राम ने बताया कि १० प्रतिशत प्रसूताएं ब्लड प्रेशर से ग्रसित
होती हैं।
बीपी का आएगा इंजेक्शन, छह माह तक मिलेगा आराम: डॉ. राम ने बताया कि आने वाले समय में बीपी का इंजेक्शन आएगा, जिसे हर छह माह में लगवाना होगा। इससे रोज़ की दवाओं से मुक्ति मिलेगी।
50 प्रतिशत लोगों को बीपी की जानकारी ही नहीं
यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ हाइपरटेंशन के अध्यक्ष डॉ. ग्रैसी गिडो ने बताया कि 50 प्रतिशत लोगों को पता ही नहीं होता कि वो ब्लड प्रेशर से ग्रसित हैं। अगर हम अपना वजन कम करें, नमक कम खाएं, अच्छी नींद लें, रोज कसरत करें, रोजाना हरी सब्जी-फल खाएं, सिगरेट-तंबाकू का सेवन नहीं करें और पेट का घेरा 36 इंच से कम रखें तो बिना दवा के ब्लड प्रेशर कम कर सकते हैं।
35 में बीपी 120/80 तो 75 वर्ष तक कोई समस्या नहीं
हृदय रोग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एचके चोपड़ा ने बताया कि ब्लड प्रेशर को लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी है। इंडियन सोसाइटी ऑफ़ हाइपरटेंशन के अध्यक्ष डॉ. एसएन नरसिहम ने बताया कि अगर 35 साल की उम्र में ब्लड प्रेशर 120/80 है तो 75 साल की उम्र तक बीपी से होने वाली बीमारियां नहीं होंगी। पेशाब की सिंपल सी जांच यूएसीआर एवं सीरम यूरिक एसिड से हम आने वाले समय में ब्लड प्रेशर की परेशानी का पता कर सकते हैं।
उज्जैन के डॉ. विजय गर्ग ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि ब्लड प्रेशर के साथ ही डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, वजन नियंत्रण भी जरूरी है। कार्यक्रम में हृदय रोग के इलाज के लिए डॉ. विजय गर्ग का सम्मान डॉ. ग्रैसी गिडो एवं डॉ. वेंकट राम ने किया। सम्मेलन मैं देशभर के 625 चिकित्सकों ने भाग लिया। सम्मान मिलने पर डॉ. विजय गर्ग को डॉ. मंजू राठी, डॉ. विमलेश पाटीदार, डॉ. किशोर नागर एवं डॉ. विजय अग्रवाल ने बधाई दी।