Driving Licence Renewal 2025 घर बैठे कराये अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यूअल जाने पूरी स्टेप विस्तार से
Driving Licence Renewal 2025 घर बैठे कराये अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यूअल जाने पूरी स्टेप विस्तार से।जानकारी के मुताबित बताया जा रहा की हमारे देश में Driving Licence सभी नागरिकों को rto कार्यालय के दौरान प्रदान किया जायेगा।अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया तो ऐसी स्थिति में आपको इसे रिन्यूअल करना बहुत ही अनिवार्य होगा।
बता दें कि जब भी आपका Driving Licence Renewal हो जाये जिसके बाद आपको 30 दिन का टाइम भी दिया जायेगा जायेगा।इसे रिन्यू कराने के लिए।
Driving Licence Renewal मैं कितना टाइम लगता
अगर आपका Driving Licence Renewal हो जाता जिसके पश्चात आपके पास 30 दिन यानी की 1 मंथ का टाइम भी दिया जायेगा।जो इस टाइम अवधि के दौरान आपको अपने लाइसेंस को रिन्यू करवाना बहुत ही जरूरी होगा।
लेकिन एक मंथ का टाइम निकल जाने के बाद भी अगर आप अपने Driving Licence को रिन्यू नहीं करवाते तो ऐसे में इसे आरटीओ के दौरान कैंसिल किया जायेगा।ऐसा होने पर आपको लाइसेंस बनवाने के लिए दोबारा से अप्लाई करना पड़ सकता है।
Driving Licence Renewal करवाने के जरुरी रूल्स
जब आप अपने Driving Licence को Renewal करवाते तो आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना बहुत ही अनिवार्य होगा। जानकारी के लिए बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के और ये रूल्स है कि Driving Licence को 40 साल तक की आयु के लिए जारी किया जायेगा।
इस और से फिर इसे रिन्यू करवाने की जरूरत होगी।लेकिन 40 साल की उम्र के बाद यदि कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करता तो उसके बाद लाइसेंस की वैलिडिटी सिर्फ 10 वर्ष की होगी। इस और से फिर Driving Licence को हर 5 साल में आपको रिन्यू करवाना बहुत ही अनिवार्य होगा।
Driving Licence Renewal के लिए जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड।
पासपोर्ट साइज फोटो।
ड्राइविंग लाइसेंस।
Driving Licence Renewal के लिए आवेदन कैसे करें?
आपको आरटीओ यानी कि परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना अनिवार्य। होगा।
जहां आपको होम पेज पर अपने राज्य का चयन करना बहुत ही अनिवार्य होगा।
जहा आपको मेनू क्षेत्र में ड्राइविंग लाइसेंस वाले आप्सन को सिलेक्ट करना अनिवार्य होगा।
जिसके और आपको सर्विसेज ऑन ड्राइविंग लाइसेंस वाला आप्सन क्लिक करना होगा।
जिसके बाद रिन्यूअल वाला ऑप्शन आएगा जिसे दबाकर आपको आवेदन फॉर्म भरना है।
आगे आपको लागू किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।
आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
अब आप आपको अपने सारे मूल दस्तावेज और फीस की रसीद के साथ आरटीओ के दफ्तर जाकर दस्तावेज सबमिट करना होगा।Driving Licence Renewal 2025 घर बैठे कराये अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यूअल जाने पूरी स्टेप विस्तार से