रतलाम में सांसद चंद्रशेखर का करीबी ड्रग्स फैक्ट्री का मालिक

10 केजी एमडी, बंदूक-91 जिंदा कारतूस मिले
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रतलाम। जिले के चिकलाना गांव में पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से 10 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग, 3 करोड़ का केमिकल मिला है। छापे के दौरान 12 बोर की बंदूक, 91 जिंदा कारतूस और परिसर से दो मोर और चंदन की लकडिय़ां भी मिली हैं। पुलिस ने गुरुवार रात करीब ढाई बजे कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में चल रही इस अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधिकारी अभी मौके पर ही मौजूद हैं। जांच जारी है। पुलिस ने जहां दबिश दी है वह दिलावर खान पठान का मकान है। दिलावर चिकलाना रहने वाला है। आजाद समाज पार्टी से जुड़ा रहा है। यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर का करीबी है। 2023 में वह जावरा सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है।
दिलावर खान आजाद समाज पार्टी का प्रदेश पदाधिकारी भी बताया जा रहा है। नशे की फैक्ट्री की सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार ने टीम गठित की। रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, ग्रामीण एएसपी विवेक कुमार लाल और जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय पुलिस बल के साथ ग्राम चिकलाना पहुंचे और एक मकान पर दबिश दी, जहां ड्रग्स बनाई जा रही थी। कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि टीम में शामिल अधिकारियों के अलावा किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।










