Realme 14 Pro फ़ोन डिजाइन डिटेल्स
DSLR जैसे फोटो क्लिक करेंगा Realme 14 Pro 5g स्मार्टफोन, Under बजट में देंगा जोरदार मजा Realme 14 Pro सीरीज 5G चार कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट, Suede ग्रे और दो इंडिया कलर ऑप्शन बिकानेरी पर्पल और जयपुर पिंक में आएगा। यह दोनों कलर भारत की दो ऐतिहासिक शहर की झलक दिखाएंगे। Realme 14 Pro सीरीज में क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5k रेजोल्यूशन में आएगा। फोन स्लिम बेजेल्स और 1.6mm थिकनेस में आएगा। साथ ही यह दुनिया का पहला ट्रिपल फ्लैश फोन होगा। फोन की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल साइट रियलमी से होगी। साथ ही इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। सामने आई जानकारी के अनुसार यह रियलमी 5जी फोन IP66+IP68+IP69 सर्टिफाइड होंगे। इनमें मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और TuV Rheinland ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिलेगा। इसकी बनावट को पर्ल डिजाइन कहा जा रहा है जो ठंडे तापमान में रंग बदलता है।
Realme 14 Pro फ़ोन कैमरा और बैटरी डिटेल्स
Realme 14 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल मेन रियर सेंसर के साथ 50MP टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 112 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर सपोर्ट मिलेगा। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।
इसे भी जाने :-80W के सुपर फ़ास्ट Charger के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा लेकर मार्केट में Launch हुआ Vivo V40e 5g स्मार्टफोन
DSLR जैसे फोटो क्लिक करेंगा Realme 14 Pro 5g स्मार्टफोन, Under बजट में देंगा जोरदार मजा
डिवाइस में प्राइमरी कैमरा OIS के साथ Sony IMX882 मिल सकता है। रियर कैमरा सेटअप ट्रिपल फ्लैश आधारित “स्टूडियो लेवल” फिल लाइट और स्मार्ट कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट वाला मिलेगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 16MP सेंसर है जो AI ब्यूटी एल्गोरिदम सपोर्ट वाला होगा।
Realme 14 Pro फ़ोन कीमत डिटेल्स
Realme 14 Pro के 8GB+128GB की कीमत 24,999 रुपये है वहीं इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. कंपनी 2,000 रुपये का बैंक ऑफर दे रही है, जिससे कीमतें क्रमशः 22,999 रुपये और 24,999 रुपये हो जाती हैं. वहीं Realme 14 Pro+ के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. जबकि इसके 8GB+256GB की कीमत 31,999 रुपये है. इसमें तीसरा वेरिएंट 12GB+ 256GB भी है, जिसकी कीमत 34,999 रुपये है. कंपनी इस पर 4,000 रुपये तक के बैंक ऑफर दे रही है
Also read :-स्मार्टी look और अतरंगी अवतार मे launch हुई बेस्ट featuers वाली New tata sumo car