ED ने किया National Herald का Office  सील

By AV NEWS

National Herald Case में ED के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए National Herald Office को सील कर दिया है। ANI ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल Herald के कार्यालय को सील कर दिया है, जिसमें निर्देश दिया गया है कि परिसर को एजेंसी की पूर्व अनुमति के बिना नहीं खोला जाएगा।

ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली के हेराल्ड हाउस समेत 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। हेराल्ड हाउस नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) का पंजीकृत कार्यालय का पता है, जो गांधी परिवार से जुड़ी एक फर्म यंग इंडियन द्वारा इसके अधिग्रहण की जांच के अधीन है।

एक दिन बाद बुधवार को, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी विपक्षी दलों को “नष्ट” करने के लिए केंद्र के हाथों में एक “उपकरण” बन गया है। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि पार्टी को संसद में ईडी के कथित “दुरुपयोग” के मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Share This Article