Advertisement

न्यू नवरंग डांडिया में बिजली गुल, हुड़दंग मचा

सहमी युवतियां, शोर मचाते रहे युवक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। कोठी रोड स्थित कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित न्यू नवरंग डांडिया में उस वक्त खलल पड़ गया जब शुक्रवार रात करीब 9.35 बजे अचानक लाइट गुल हो गई। ऐसे में युवक जमकर शोर मचाते रहे तो युवतियां अंधेरे की वजह से सहम गईं। कई युवतियां मोबाइल के टॉर्च की लाइट जलाकर अपने परिजनों को तलाशती रहीं।

 

तकनीकी फॉल्ट के चलते स्टेज और परिसर की लाइट गुल थी, जबकि प्रवेश मार्ग पर रंगबिरंगी लाइटें जल रही थीं। करीब 10 मिनट बाद विद्युत सप्लाय बहाल हो सकी। हालांकि, इतने बड़े इवेंट्स में अचानक से बिजली गुल हो जाना, आयोजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। यदि विद्युत प्रदाय बहाल होने में देर हो जाती तो अंधेरे में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।

Advertisement

सिंगल लोगों को ‘नो’ एंट्री
आज से न्यू नवरंग डांडिया में केवल कपल्स को प्रवेश मिलेगा। सिंगल लोगों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। यह अनाउंसमेंट शुक्रवार रात 11.30 बजे संचालनकर्ता ने किया। उन्होंने कहा पास लेने के लिए कपल्स दोपहर 3 से 4 के बीच आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं। आयोजन मुकेश यादव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Advertisement

Related Articles