‘खुशहाल परिवार व घर’ के लिए हुई ‘एम्पावरमेंट ऑफ कपल्स’ वर्कशॉप

भारतीय जैन संगठना ने दंपतियों को दी संबंधों की गहराई, समझ और सामंजस्य की नई दृष्टि
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। ‘खुशहाल परिवार और खुशहाल घर’ के उद्देश्य से भारतीय जैन संगठना (बीजेएस) के तत्वावधान में ‘एम्पावरमेंट ऑफ कपल्स’ वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष मनीषा ओरा ने बताया कि कार्यशाला के इंटरैक्टिव सत्र में सही जीवन साथी चुनने और खुद को बेहतर जीवनसाथी बनाने की समझाइश दी गई। यह बताया गया कि वैवाहिक जीवन में खुशियां यूं ही नहीं आती। इसके लिए प्रयास करने पड़ते है। बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारख ने प्रतिभागी दंपतियों को संबंधों की गहराई, समझ और सामंजस्य की नई दृष्टि प्रदान की। डॉ. सतिंदर कौर सलूजा एवं जयंतीलाल फाफरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किया। राज्य अध्यक्ष साशा जैन, अमिता जैन, कल्पना सुराना, मनीषा सुराना, आभा सकलेचा, प्रफुल्ल गादिया, उषा मूथा, अंशु बाफना, गरिमा जैन, खुशबू जैन, कनुप्रिया जैन, परिधि दाता, ऋषभ जैन, सिद्धार्थ बाफना, गौरव बाफना ने आयोजन में सहयोग दिया।