Advertisement

शिविर में 113 लोगों की आंखों की जांच

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति, लायंस क्लब महाकाल, अमृत हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर इंगोरिया बडऩगर रोड के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

समाजसेवी अजीत मंगलम के अनुसार राजीव नगर आगर रोड स्थित कृष्णा टेंट हाउस पर समाजसेवी सुमन केसरीमल माली के संयोजन में आयोजित इस शिविर में वार्ड 4 के नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। वर्ष 2024-25 के प्रथम शिविर में 113 लोग की आंखों की जांच की गई। शिविर में चिह्नित 14 मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन 16 दिसंबर को अमृत हॉस्पिटल इंगोरिया में किए जाएंगे। अस्पताल द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन के साथ चश्मा, दवा, स्वल्पाहार और भोजन व्यवस्था की गई है।

मरीजों को लाने और वापस छोडऩे की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सहसचिव पारस कुमार जैन, कार्यालय प्रभारी अशोक कपूर, कोषाध्यक्ष पं. संतोष शर्मा, किशोर भाटी, नरेंद्र डोडिया, संजय शुक्ला, दिलीप सोनी, अर्जुन माली, धर्मेंद्र माली, गणपत राणा, सागर माली, लायंस क्लब अध्यक्ष विजय तिवारी, राजेंद्रसिंह गिल, संजू गाडगिल आदि ने सेवाएं दी। आभार गोपाल बागरवाल ने माना।

Advertisement

300 से अधिक मरीजों का किया उपचार
उज्जैन। सालार वेल्फेयर सोसायटी के तत्वावधान में दो दिवसीय यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में भोपाल के हकीम इरफान खान ने चिकित्सा सेवाएं प्रदान की। कैंप में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया और रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

शिविर में अस्थमा (दमा), पथरी, बवासीर (पाइल्स), जोड़ और गठिया के रोगों का उपचार किया गया। इसके अलावा पेट की बीमारियों और अन्य सामान्य रोगों के लिए भी उपचार उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष उबैदुल्लाह ने बताया कि अज़हरउद्दीन, अब्दुल राशीद, मुहम्मद शाहिद, मुहम्मद मुबीन, तालिब, वसीम अकरम, अब्दुल रहीम, फैज़ान ने सेवाएं दीं।

Advertisement

Related Articles