भोपाल से लौट रहा था परिवार, घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 10 लाख रु. से ज्यादा का नुकसान

पीडि़त का आरोप- फायर ब्रिगेड कार्यालय पहुंचा तब आई दमकल, फोन उठा लेते तो काफी कुछ बच जाता
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। धन्नालाल की चाल स्थित मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते गुरुवार अलसुबह करीब ४ बजे आग लग गई। आग बीच के कमरे में लगी जिसने किचन को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के वक्त परिवार भोपाल से लौट रहा था। उन्हें पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दी। आग से 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
धन्नालाल की चाल में आयुष पिता जितेंद्र भूरा रहते हैं जो टॉवर चौपाटी पर ज्यूस और डोसे का ठेला लगाता है। उसने बताया कि वह किसी काम से परिवार सहित भोपाल गए थे और वहां से लौट रहे थे तभी पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर में आग लग गई है। हम अलसुबह घर पहुंचे तो आग लगी हुई थी। आग पहले बीच के रूम में लगी जिसके बाद उसने किचन को भी चपेट में ले लिया। आग से घर में रखा 7 से 8 लाख रुपए कैश, मंदिर में मां को चढ़ाए सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, नथनी, पायजेब सहित अन्य आभूषण, करीब डेढ़ साल से दो गुल्लक में जमा किए रुपए के साथ फ्रिज, अलमारी और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
आयुष ने बताया कि घर में जो 7-8 लाख कैश रखा था वह गणेश चतुर्थी और रक्षाबंधन पर्व पर दुकान लगाने से कमाई सिल्लक थी जिसमें से काफी कुछ व्यापारियों को भी देना थी। आग से १० लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आयुष ने फायर ब्रिगेड पर फोन नहीं उठाने और देरी से आने का आरोप लगाया। उसने कहा कि घर पहुंचकर उन्होंने डायल ११२ और फायर ब्रिगेड को फोन किया था लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मैं खुद फायर ब्रिगेड कार्यालय पहुंचा और दमकल को लेकर आया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।