किसान आंदोलन जारी, ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग से संचालन

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसानों का आन्दोलन जारी है। इसके चलते पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित हुई है। ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

20 एवं 21 मई को डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा वाया जाखल- धूरी-लुधियाना चलेगी।

20 मई को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया पानीपत- जाखल- धूरी-लुधियाना चलेगी।

21 मई को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी।

21 मई को हापा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12475 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी।

20, 21 एवं 22 मई, को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।

21 एवं 22 मई को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल-जिंद-पानीपत-नई दिल्ली चलेगी।

20 मई को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12476 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा हापा एक्सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला चलेगी।

21 मई, को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09098 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल वाया लुधियाना -धूरी- जाखल चलेगी।

Share This Article