खराब ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल भी दिया
उज्जैन। व्यस्त दौरे में समय निकालकर मुख्यमंत्री रविवार को अपने पिता से मिलने घर पहुंचे। सीएम ने पिताजी से कुछ पैसे देने को कहा तो पिता ने 500 रु. के नोट की पूरी गड्डी थमा दी। सीएम ने केवल 500 रु. का एक नोट अपने पास रख लिया। इतना ही नहीं पिता ने पिछले दिनों खराब हुए ट्रैक्टर को सुधरवाने का बिल भी सीएम को दे दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को फादर्स डे पर पिता पूनमचंद यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। सीएम ने पैसे मांगे तो उन्होंने 500 रुपए के नोट की गड्डी निकालकर थमा दी। सीएम ने एक नोट रखा और बाकी लौटा दिए।
सीएम ने पिता से पूछा कि बैंक में कितने पैसे हैं? इस बात पर दोनों हंस दिए। मुख्यमंत्री ने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उनसे कहा कि ट्रैक्टर सुधारने में जो खर्च हुआ है, वे दे देंगे। पिता ने अपने सीएम बेटे को यह भी बताया कि 4 लाख 86 हजार रुपए गिर गए थे, वापस भी मिल गए।
पिता-पुत्र की मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम ने फादर्स डे की बधाई देते हुए कहा, ‘कुटुंब और परिवार परंपरा दुनिया के लिए अद्वितीय है। भारत की देन है। हमारे ऋषि-मुनियों ने रिसर्च कर विद्या के बलबुते पर अपनी संस्कृति को बढ़ाया है। सीएम ने अपने व्यस्त दौरे में समय निकाल कर रविवार सुबह पिता से मुलाकात की।