क्रिकेटर यश दयाल पर महिला से यौन उत्पीड़न मामले में एफ़आईआर दर्ज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार, 8 जुलाई को इसकी पुष्टि की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम थाने में 6 जुलाई को यश दयाल (उम्र 27) के खिलाफ BNS की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह धारा शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने के मामलों से जुड़ी है।
इस मामले में शिकायत 21 जून को IGRS (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई थी।
शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि वह पिछले 5 वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी, लेकिन क्रिकेटर ने शादी का झूठा वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया।पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि यश दयाल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।