पहले वीडियो बनाया, फिर सल्फास खाया, मौत

सुसाइड नोट छोड़ा, सास, ननद और पति पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पति और ससुरवालों से तंग आकर रविवार को तिरुपति प्लेटिनम में रहने वाली नुपूर पति सतीश जाट ने सल्फास खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर नुपूर ने अपनी सहेली को कॉल किया, वही उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नुपूर ने मौत से पहले वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपनी परेशानी बयां की। इसके अलावा एक पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उसने पति सतीश जाट, ननद पूजा जाट और भावना जाट एवं मां हेमलता जाट पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।

नीलगंगा पुलिस ने नुपूर का मोबाइल जब्त करते हुए मामले में मर्ग कायम किया है। मामले की जांच माधवनगर सीएसपी दीपिका शिंदे को सौंपी है लेकिन उनके अवकाश पर होने के कारण फिलहाल नानाखेड़ा सीएसपी श्वेता गुप्ता जांच कर रही हैं। इधर, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के मायकेवालों को सौंप दिया गया क्योंकि ससुराल पक्ष की ओर से कोई मौजूद नहीं था।

यह लिखा है सुसाइड नोट में
मैं नुपूर जाट जहर खाकर मर रही क्योंकि मुझे मेरे पति ने और मेरी सास हेमलता जाट और मेरी ननद भावना, पूजा ने बहुत टॉर्चर करा है। वो 4 साल से अलग है। मैं मेरे पति के साथ रह रही हूं 4 सालों से फिर भी उन्होंने मुझे परेशान करना बंद नहीं किया और ६ महीने से मेरे पति भी मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं। मुझे मारने की धमकी देते हैं।

मेरे पति न मुझे पैसे देते थे, न घर का खर्चा उठाते थे और मैं अगर कुछ बोलती तो मुझ पर हाथ उठाते थे और अभी भी मेरे पति ३ दिन से घर नहीं आए हैं। मैं उन्हें कुछ बोलती हूं तो वो घर छोड़ के जाने की धमकी भी देते थे। हमेशा घर से चले जाते थे। मैं 4 साल से सब झेल रही हूं। मैं अब नहीं झेल सकती ये सब तो मैं सुसाइड कर रही हूं और मेरी सुसाइड करने की वजह मेरी सास, ननद और मेरे पति हैं सतीश जाट, भावना जाट, पूजा जाट, हेमलता जाट और मैं चाहती हूं कि इन 4 को सजा मिले।

सीएसपी का कहना
पीएम करवाकर शव नुपूर के मायके वालों को सौंप दिया है। ससुरालवालों की ओर से कोई मौजूद नहीं था। मायके वाले शव लेकर रतलाम गए हैं, वहां अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने बयान दर्ज करवाने की बात कही है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। मृतका का मोबाइल और सुसाइड नोट जब्त कर लिए हैं। पुलिस टीम को ससुरालवालों के घर भेजा था लेकिन वहां कोई नहीं मिला, ना ही कोई फोन उठा रहा है। पीएम रिपोर्ट और बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– श्वेता गुप्ता, सीएसपी, नानाखेड़ा

Related Articles

close