Advertisement

उज्जैन में बन रहा पहला सिक्स लेन फ्लाईओवर

दो हिस्सों में इंजीनियरिंग कॉलेज से हरिफाटक ब्रिज तक जुड़ेगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एमपीआरडीसी ने शुरू किया काम, ट्रैफिक डायवर्ट किया

अक्षरविश्व न्यूज| उज्जैन। इंदौर से उज्जैन आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि चौराहों पर बिना रुके फर्राटे से अपनी गाडिय़ां दौड़ा कर महाकाल मंदिर के नजदीक पहुंच सकेंगे। सिक्स लेन योजना के तहत मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास काम शुरू कर दिया है। जल्द ही फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा।

Advertisement

एमपीआरडीसी ने उज्जैन से इंदौर तक सिक्स लेन प्रोजेक्ट का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। बारिश के मौसम से पहले ज्यादा से ज्यादा काम पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में उज्जैन शहर में फ्लाईओवर का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।

मशीनें भी साइट पर पहुंच गई हैं। जल्द ही फाउंडेशन का काम पूरा कर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। एमपीआरडीसी के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक शर्मा ने बताया फ्लाईओवर हरिफाटक ओवरब्रिज तक होगा लेकिन यह अलग अलग हिस्सों में बनाया जाएगा। इससे गाडिय़ां सरपट चौराहों के ऊपर से गुजर सकेंगी। एक हिस्सा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बनाया जा रहा है, जो महामृत्युंजय द्वार तक होगा और नानाखेड़ा बस स्टैंड की तरफ उतर जाएगा। दूसरा शांति पैलेस चौराहे से शुरू होगा और एमआर 24 चौराहे पर होटल इंपीरियल के पास तक होगा। इस तरह लोग उज्जैन में फ्लाईओवर से सीधे हरिफाटक ओवरब्रिज के पास तक पहुंच सकेंगे।

Advertisement

इन दो हिस्से में बन रहा फ्लाईओवर

1. इंजीनियरिंग कॉलेज से महामृत्युंजय द्वार तक फ्लाईओवर।

2. शांति पैलेस चौराहा से होटल इंपीरियल तक फ्लाईओवर।

काम शुरू कर दिया है: सिक्स लेन प्रोजेक्ट के तहत उज्जैन सीमा में फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया है।गगन भावर, संभागीय महाप्रबंधक,एमपीआरडीसी इंदौर

Related Articles