ओपन पोर्स को बंद करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

खूबसूरत और दमकता हुआ चेहरा कौन नहीं चाहता. लेकिन चेहरे के दाग धब्बे हो या बड़े रोम छिद्र आपकी चमक को कम करते हैं. वहीं ओपन पोर्स चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं. ओपन पोर्स की वजह से चेहरे पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और एक्ने की समस्या होने लगती है. पोर्स बड़े होने की समस्या ज्यादातर उन लोगों को होती है. जिनकी स्किन काफी ऑयली होती है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जो आपकी ओपन पोर्स की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चेहरे के लिए टमाटर का रस असरदार
पहले एक कटोरी में एक टमाटर का रस निकाल लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस निला लें. स्किन को अच्छे से साफ करें और इस मिक्सचर को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा ले और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद चेहरे को साफ कर लें. इस उपाय को हफ्ते में तीन से चार बार करें. इसके बाद आपको काफी फर्क नजर आएगा.
मुल्तानी मिट्टी और रोज वॉटर का लगाए पेस्ट
एक कटोरी में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और रोज वॉटर का गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाए और सुखने तक का इंतजार करें. सुखने के बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें. इसका उपयोग कम से कम हफ्तें में दो बार करें. इसका प्रयोग करने से धीरे-धीरे ओपन पोर्स की समस्या खत्म हो जाएंगे.
गुलाब जल और खीरे के जूस का करें प्रयोग
गुलाब जल और खीरे का जूस एस्ट्रिंजेंट का काम करते है. गुलाब जल आपकी तिवचा का पीएच लेवल सामान्य रखता है और साथ ही साथ गुलाब जल में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होता है. खीरे के साथ गुलाब जल का मिश्रण रोमछिद्रों को प्रभावशाली तरीके से छोटा करता है. गुलाब जल और खीरे के जूस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे करने से आपकी त्वचा चमक उठेगी.
केले का छिलका
केले के छिलके में विटामिन ए, बी, सी, ई और कई पोषक तत्व होते हैं. जो स्किन को स्वस्थ बनाता है. केला का छिलका स्किन के लिए प्राकृतिक स्क्रबर के रूप में काम करता है, जो पोर्स के अंदर से विषाक्त पदार्थों को निकालता है. इसमें स्टार्च भी होता है, जो पोर्स को कम करने में मदद करता है और चेहरे से मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाता है.










