पहली बार साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस का नया बहुपयोगी पाठ्यक्रम

By AV NEWS

भोज विवि में विविध कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) व पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। भोज विश्वविद्यालय में बीएड (विशेष शिक्षा-दूरस्थ शिक्षा) दो वर्षीय पाठ्यक्रम सहित विभिन्न कोर्सेस में दाखिले हो रहे हैं। इसके साथ ही भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय प्रदेश में पहला ऐसा विवि होगा, जिसमें बीएससी (साइबर सिक्योरिटी) एवं बीएससी (डेटा साइंस) संबंधी नवीन व बहुपयोगी पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। विवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की गई है।

भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय में बीएड (विशेष शिक्षा) के अलावा बीएड और डीएलएड में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को भोज विवि द्वारा आयोजित की जाने वाले प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सत्र 2023-24 में एडमिशन दिए जाएंगे। भोज विवि में संचालित यूजी और पीजी कोर्सेस को यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) की ओर से देरी से मान्यता मिली, इसलिए हाल ही में एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है। भोज विवि द्वारा 13 यूजी कोर्सेस और 19 पीजी कोर्सेस में प्रवेश लिए आवेदन बुलाए गए हैं।

इन पाठ्यक्रमों में ले सकते हैं प्रवेश

विवि में जिन कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है, उनमें प्रमुख रूप से अनुमोदित किए गए पाठ्यक्रमों में बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए, बीएड, बीएड सामान्य शिक्षा, विशेष शिक्षा, बीसीए, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री, जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री के साथ-साथ नवीन पाठ्यक्रम बीएससी (साइबर सिक्योरिटी) एवं बीएससी (डेटा साइंस) संबंधी पाठ्यक्रम नवीन, अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं बहुपयोगी हैं। इसके साथ ही मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित, वनस्पति विज्ञान, सूचना तकनीक, समाजशास्त्र, समाज कार्य, राजनीति शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी और पत्रकारिता के अतिरिक्त सायबर सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम को भी अनुमोदित किया गया है।

एआइसीटीई की इन कोर्सेस पर मुहर….

विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) द्वारा एमबीए (सामान्य) और एमबीए (मटेरियल मैनेजमेंट), एमसीए, बीएससी (डेटा साइंस) बीएससी (सायबर सिक्योरिटी) के अलावा स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों मैनेजमेंट लाजिस्टिक एवं सप्लाई चैन, सायबर सिक्योरिटी को भी अनुमोदित किया हैं। ये पाठ्यक्रम किसी अन्य विश्वविद्यालय में संचालित नहीं हैं।

Share This Article