RGPV के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार गिरफ्तार

By AV NEWS 1

पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर इनाम रखा था

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के घोटाले में सरकार ने पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने उनको कुछ दिन पहले निलंबित किया था। बता दें एबीवीपी ने फरार आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगा कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था।

इसके बाद सरकार और पुलिस की तरफ से तेज कार्रवाई देखने को मिली। प्रो. सुनील कुमार ने भोपाल जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

बता दें, अभी पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, सेवानिवृत्ति फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा फरार है। तीनों पर पुलिस ने इनाम रखा है और लुकआउट नोटिस जारी किया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की भी तैयारी कर रही है। आरोपियों ने यूनिवर्सिटी के 19.48 करोड़ रुपये निजी खातों में डाले थे। इसकी जांच में पुष्टि हुई। इसके बाद मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।

पुलिस मामले में दो बैंक कर्मी और एक दलित संघ के पदाधिकारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत की अग्रिम जमानत याचिका भी कोर्ट ने पुलिस की आपत्ति के बाद खारिज कर दी थी। पुलिस को अब आरएस राजपूत और सेवानिवृत्त फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा की तलाश है।

Share This Article