चरक अस्पताल परिसर में सोती रह गई वृद्धा
उज्जैन। शहर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचने के उपाय कर रहे हैं। फुटपाथ व सड़कों पर रात गुजारने वाले भिक्षुक इसकी चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं। बीती रात चरक अस्पताल परिसर में सोई वृद्धा ठंड की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन करने वाली वृद्धा चरक अस्पताल परिसर में रात को सोई थी। सुबह उसकी लाश पड़ी मिली। डॉक्टर का कहना है कि संभवत: तेज ठंड की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हुई है। इसके पूर्व भी अस्पताल परिसर में ठंड से दो भिक्षुओं की मृत्यु हो चुकी है जबकि जिला चिकित्सालय में खड़ी एम्बुलेंस से भी चार दिनों पूर्व अज्ञात भिक्षुक का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस द्वारा मृतिका की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।