आरओ प्लांट में पार्टनर बनाने और थार के नाम पर 21.30 लाख की धोखाधड़ी

माधवनगर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपी फरार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। माधवनगर क्षेत्र के महाशक्तिनगर में रहने वाले युवक के साथ आरओ प्लांट, जार और बोतल निर्माण प्लांट में पार्टनर बनाने और महिंद्रा थार के नाम पर 21.30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। मामले में फरियादी की शिकायत पर माधवनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
माधवनगर पुलिस के मुताबिक फरियादी का नाम निमित पिता स्व. कृष्णकांत पांडेय निवासी महाशक्तिनगर है। उसके साथ क्षीरसागर ग्राउंड के सामने रहने वाले भरत पिता सुरेश कुमार पमनानी ने रंजीत नगर, नागतलाई में आरओ, जार केन, बोतल निर्माण प्लांट लगाने में पार्टनर बनाने और डेढ़ गुना प्रॉफिट देने का झांसा देते हुए 15 मई से 15 अगस्त 2024 के बीच 17 लाख रुपए ले लिए। इसी बीच ११ अगस्त 2024 को महिंद्रा थार देते हुए उसे बेचकर आधा प्रॉफिट देने की बात कहते हुए 4.30 लाख रुपए और ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपी रुपए लेकर फरार हो गया। जब फरियादी निमित पांडेय को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने माधवनगर थाने में शिकायत की। मामले में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 12.55 बजे पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
थार देकर बोला- प्रॉफिट आधा-आधा बांट लेंगे
फरियादी निमित पांडेय ने बताया कि भरत ने उसे 11 अगस्त 2024 को महिंद्रा थार दी थी और कहा था कि वह ऑक्शन से गाडिय़ां खरीदने-बेचने का काम भी करता है। चार दिन में वह कार बेच देगा और उससे जितना भी प्रॉफिट होगा, दोनों आधा-आधा बांट लेंगे। इसके लिए उसने 4.30 लाख रुपए ले लिए। इसके कुछ दिन बाद गाड़ी का ऑनर पुलिस को लेकर मेरे घर पहुंचा तब मुझे पता चला कि भरत गाड़ी किराए पर लेकर आया था और उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की।
इंदौर भागने की सूचना
फिलहाल आरोपी फरार है जिसके इंदौर भाग जाने की सूचना है। उसकी धरपकड़ के लिए टीम रवाना की जाएगी। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शशिकांत गौतम
जांच अधिकारी, थाना माधवनगर