जमीन के सौदे में फर्जी कागजात दिखाकर 51 लाख की धोखाधड़ी

By AV NEWS

उज्जैन। ग्राम गोयलाखुर्द स्थित 13 हजार स्क्वेयर फीट जमीन के फर्जी कागजात दिखाकर दो लोगों ने एक व्यक्ति के साथ 51 लाख रुपए की धोखाधड़ी की जिसकी रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने बताया कि आनंद राव पिता भगवत राव शिंदे 63 वर्ष निवासी दमदमा को संजय पिता कन्हैयालाल निवासी शंकूमार्ग और मुकेश पिता हीरालाल आंजना निवासी गोयला खुर्द ने गांव में 13 हजार स्क्वेयर फीट जमीन दिखाई। उसके फर्जी कागजात दिखाकर सौदा किया और अनुबंध के आधार पर 51 लाख रुपए प्राप्त कर लिए।

जब आनंद राव ने उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात की तो उक्त लोगों ने आनाकानी करते हुए रजिस्ट्री नहीं कराई। आनंद राव ने इसकी शिकायत नागझिरी थाने में दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि उक्त जमीन का सौदा वर्ष 2019 से 2021 के बीच हुआ था। उस दौरान संजय व मुकेश ने जमीन का मालिक राधाकिशन अग्रवाल को बताया था। जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Share This Article