बीच बचाव करने गए दोस्त को चाकू मारा

उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र के एकतानगर में बीती रात चाकूबाजी हो गई। इसमें नाबालिग घायल हो गया जिसका नाम रूपेंद्र पिता माखन केवट (16) निवासी एकतानगर है। दादी मंजू केवट ने बताया कॉलोनी में गणेश स्थापना हुई है। शुक्रवार शाम 7:30 से 8 बजे के बीच रूपेंद्र आरती में शामिल होने जा रहा था। उसके साथ दोस्त मुकेश और राहुल भी थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी दौरान मजाक में मुकेश ने राहुल को काला बोल दिया जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। रूपेंद्र बीच बचाव करने गया तो राहुल ने उसे चाकू मार दिया जो उसे कंधे के नीचे पीठ पर लगा। फिलहाल चरक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। नानाखेड़ा पुलिस का कहना है शनिवार सुबह तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी।
बर्थडे के लिए बुलाया, फिर जमकर पीटा
उज्जैन। बर्थडे मनाने के लिए बुलाकर दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर दो दोस्तों को नशे में जमकर पीटा। दोनों चरक अस्पताल में भर्ती है।घायल प्रिंस पिता जितेंद्र प्रजापत निवासी शांतिनगर और साहिल पिता नारायण जरा निवासी प्रकाशनगर है। प्रिंस ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12 बजे दोस्त दिव्यांशु मराठा ने अपना बर्थडे मनाने के लिए महाकाल क्षेत्र में हमें बुलाया था।
मैं और साहिल वहां पहुंचे तो नशे में धुत्त रोहित बंजारा, आनंद बरगुंडा, मंगल ठाकुर और दिव्यांशु ने उन्हें घेरकर जमकर पीटा। इसके बाद उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों एवं उनके परिजनों का कहना है कि महाकाल पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। जिसके बाद एसपी ऑफिस में शिकायत की तब जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
मचान से गिरा, घायल
उज्जैन। निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा मजदूर मचान से गिरकर घायल हो गया। घायल का नाम नागू पिता भेरूलाल (४५) निवासी जहांगीरपुर हालमुकाम गिरिराज रतन कॉलोनी है। वह इंदौर रोड स्थित मॉडल स्कूल के पीछे निर्माणाधीन मकान में शनिवार सुबह काम कर रहा था तभी मचान से नीचे गिर गया। उसे चरक में भर्ती करवाया है।