सगाई हुई तो बोला… तुमसे ही शादी करूंगा, पत्रिका छप गई और 10 दिन पहले चला गया जेल
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। स्कूल में कक्षा 10वीं की पढ़ाई के दौरान किशोर-किशोरी की दोस्ती हो गई। दोनों 11वीं कक्षा में आए तो फिजिकल रिलेशन बन गए। कॉलेज में आने तक दोनों के रिलेशन चलते रहे। दोनों 20-21 की उम्र में आए। युवक के परिजन ने उसकी सगाई कर दी। युवती को पता चला तो युवक ने उससे कहा कि घर वालों ने जबरन सगाई की है, शादी तो तुमसे ही करूंगा। 15 अप्रैल को उसकी शादी की तारीख पक्की हो गई। पत्रिका छपी तो युवती ने उससे संपर्क किया। तब भी युवक ने उसे शादी का झांसा दिया। जब युवती को समझ आया कि अब युवक दूसरी लडक़ी से शादी कर लेगा तो उसने आप बीती अपनी मां को बताई फिर थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टीआई अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 29 मार्च को युवती ने अपने परिजन के साथ थाने आकर ग्राम पीर झलार निवासी 21 वर्षीय दीपक पिता जादूसिंह परिहार के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल में 10 वीं कक्षा में पढ़ती थी तभी से दीपक परिहार से परिचय हुआ। दोनों की दोस्ती 11 वीं कक्षा में आने के बाद प्यार में बदल गई। तभी से दोनों के बीच कई बार फिजिकल रिलेशन भी बने। दीपक हर बार बोलता था कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा। स्कूल से दोनों कॉलेज में पहुंच गए।
यहां भी दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे। करीब 4 सालों तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। इस पिछले दिनों दीपक के परिजन ने उसकी सगाई कर दी। युवती को इसकी जानकारी लगी तो उसने दीपक से संपर्क किया। वह बोला कि घर वालों ने दबाव बनाया था इस कारण सगाई कर ली लेकिन शादी तो तुम्हीं से करूंगा। उसके झांसे में युवती आ गई। लेकिन बात तब बिगड़ गई जब दीपक की शादी की तारीख 15 अप्रैल पक्की हो गई। उसके परिजन ने शादी की पत्रिकाएं छपवा कर बांटना शुरू कर दी। युवती फिर दीपक के पास पहुंची और कहा तुम दूसरी लडक़ी से कैसे शादी कर सकते हो। हालांकि दीपक इस दौरान भी युवती को उससे ही शादी करने की बात करता रहा।
मां को सुनाई आपबीती
दीपक की शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, लेकिन वह युवती से शादी को लेकर गंभीर नहीं था। उसके झूठ को भांपते हुए युवती ने अपनी मां को दीपक से रिलेशन की बात बता दी। मां ने युवती को हिम्मत दी। उसके बाद वह बडऩगर थाने पहुंची। पुलिस को बताया कि दीपक 4 साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है। पुलिस ने मामले में धारा 64-2 एम, 137-2, 87 बीएनएस, 51, 6 पाक्सो एक्ट में दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
चार साल से दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस को तलाश
इधर, माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। टीआई राकेश भारती ने प्राइवेट अस्पताल में एचआर के पद पर काम करने वाली युवती ने सूरज नगर पिपलीनाका निवासी मयंक बागरी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को बताया कि मयंक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और पिछले तीन साल से दुष्कर्म करता रहा। मयंक ने युवती के नाम पर बैंक से लोन भी ले लिया और किश्त जमा नहीं कराई। युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो इंकार करते हुए धमकी दी थी।