एक शराब क्वार्टर पिलाया और चाकू देकर करवा दी चालक की हत्या

By AV NEWS

कोर्ट में सरेंडर होने वाले आरोपियों ने रिमांड के दौरान कबूला ट्रेवल्स एजेंट का नाम

उज्जैन। 19 दिसंबर को कोयला फाटक चौराहे पर ऑटो चालक की हत्या सिर्फ एक क्वार्टर शराब के लिए आरोपियों ने कर दी थी। उन्हें एक ट्रैवल्स संचालक ने क्वार्टर पिलाने का लालच दिया था। यह ट्रेवल्स जिलाबदर है और उसकी ऑटो चालक से रंजिश है। फिलहाल रंजिश का कारण क्या है यह पता नहीं चला है। इसका खुलासा ट्रेवल्स संचालक के पकड़े जाने पर होगा।

कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि सागर सौंधिया ऑटो चलाता था। 19 दिसंबर को उसकी हत्या कोयला फाटक क्षेत्र में कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में सचिन और कृष्णा नामक युवक उसे चाकू मारते दिख रहे थे। तीन दिन पहले दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

कोतवाली टीम ने कोर्ट से आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया था। इस दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया, साथ ही उनके फरारी काटने की जगह की पहचान भी की गई। दोनों ने ओंकारेश्वर में फरार काटी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जिलाबदर सत्येंद्र उर्फ सत्यम चौहान के कहने पर सागर की हत्या एक क्वार्टर शराब के लिए की थी।

सत्येंद्र है जिलाबदर

पुलिस ने बताया कि सचिन और कृष्णा की रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। सत्येन्द्र रिकार्डेड बदमाश है। उसे जीआरपी ने जिलाबदर किया गया है। बताया जाता है कि वह ट्रेवल्स एजेंट है और स्वयं के वाहन भी संचालित करवाता है। उसे गिरफ्तार करने के बाद सागर की हत्या के कारण का खुलासा होगा। पुलिस टीमें अब सत्येन्द्र की तलाश कर रही हैं।

यह था मामला-

मोहन नगर आगर रोड के सागर सोंधिया पिता कालूराम की कोयला फाटक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने सागर के शव का पीएम कराकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पुलिस को पता चला कि हत्या को चरक अस्प्ताल के सामने जीनिंग फैक्ट्री में रहने वाले सचिन जोशी और निजातपुरा में रहने वाले कृष्णा ने अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश शुरू की और इंदौर, मंदसौर, गुजरात में पुलिस टीम को रवाना किया।

एक ही समय पर शराब लेने दुकान जाता था सागर

टीआई सोलंकी ने बताया कि सागर सोंधिया रोजाना एक ही समय पर कोयला फाटक स्थित दुकान पर शराब खरीदने जाता था। इसकी जानकारी सत्येन्द्र को पहले से थी। उसे सागर की हत्या करवाना थी जिसके लिए उसने नशेड़ी और अपराधी प्रवृत्ति के सचिन व कृष्णा को चुना। शराब दुकान में तीनों पहुंचे और सागर का इंतजार करने लगे। सत्येन्द्र ने दोनों बदमाशों को एक क्वार्टर शराब पिलाई और चाकू दिया। सागर रोजाना की तरह शराब लेने दुकान में आया। उसने अपना ऑटो कोयला फाटक पेट्रोल पंप के सामने खड़ा किया था। शराब लेकर वह लौट रहा था तभी सचिन और कृष्णा ने उस पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

Share This Article