Advertisement

जीडीसी की छात्रा लापता

जीडीसी में प्रथम वर्ष की 20 वर्षीय छात्रा घर पर बिना बताए कहीं चली गई। उसके पिता ने नीलगंगा थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि बेटी मोबाइल साथ में लेकर गई है जो स्वीच ऑफ है। रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां उसकी तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

चलते कंटेनर से ट्यूबलाइट-बल्ब के कार्टून चोरी

 

20  कार्टून चोरी, वाहन रोका तो बदमाश भाग निकले

Advertisement

उज्जैन। तराना थाना क्षेत्र में चलते कंटेनर की सील तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। वीरेन्द्र पिता नरेशचंद्र यादव 32 वर्ष निवासी भारोल सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ने बताया कि वह कंटेनर क्रमांक एमएच 12 यूएम 3697 में ट्यूबलाइट बल्ब के कार्टून भरकर देहरादून से पूना जा रहा था।

गुरूवार रात सुप्रीम होटल के पास नैनावद घाटी एबी रोड़ से गुजरते समय अज्ञात बदमाशों ने चलते कंटेनर की सील तोड़कर उसमें रखे कार्टून चोरी कर लिए। जब चोरी की भनक लगी तो वाहन रोका तब तक बदमाश करीब 20 कार्टून लेकर भाग चुके थे। वीरेन्द्र यादव ने इसकी रिपोर्ट तराना थाने में दर्ज कराई।

Advertisement

Related Articles