विद्यार्थी जीवन में गीता का महत्वपूर्ण योगदान है: प्राचार्य

गीता जयंती महोत्सव… गीता पाठ पूर्व अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय माधव महाविद्यालय में गीता जयंती महोत्सव अंतर्गत गीता पाठ पूर्व अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया।

प्राचार्य डॉ. कल्पनासिंह ने कहा विद्यार्थी जीवन में गीता का महत्वपूर्ण योगदान है। गीता के मूल सार को अपने जीवन में आत्मसात कर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। आयोजन की पूर्व तैयारी करवाने पहुंची आशा शर्मा विश्व गीता प्रतिष्ठान रामानुजकोट ने विद्यार्थियों को गीता के श्लोक का अभ्यास करवाकर महत्व बताया।

advertisement

आयोजन संयोजिक डॉ. नलिनी तिलकर संस्कृत विभागाध्यक्ष ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. अल्पना उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मोहन निमोले, एनएसएस अधिकारी डॉ. ममता पंवार, डॉ. मनोहरप्रसाद वर्मा, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. किरण बड़ेरिया, कैलाश चौहान, दीपक भारतीय सहित विद्यार्थी उपस्थिति थे।

advertisement

Related Articles

close