उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और एक बालिका लापता हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि भूखीमाता के पास ईंट भट्टे पर रहने वाली 19 वर्षीय युवती 30 सितम्बर की रात अपनी मां के साथ घर में सोई थी। उसके पिता घर के बाहर सोए थे।
सुबह 5 बजे पिता ने उठकर देखा तो बेटी मां के पास नहीं मिली। उन्होंने परिवारजन के साथ बेटी की तलाश शुरू की और कोई पता नहीं चलने पर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई व पुलिस को बताया कि बेटी का मोबाइल भी बंद आ रहा है।
इसी तरह महाकाल मंदिर के आसपास फेरी लगाकर रूद्राक्ष की माला बेचने वाली महिला की 12 वर्षीय बेटी 30 सितम्बर को मंदिर के पास विमल पाउच खा रही थी। यह देख उसे मां ने चांटा मार दिया। इससे नाराज होकर बालिका यहां से कहीं चली गई। मां ने उसकी तलाश की और पता नहीं चला तो थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।