Advertisement

एक घंटा पहले मां से बात हुई , क्रिकेट खेलने गया और दम तोड़ दिया दुबई में

माता-पिता का इकलौता बेटा था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। 27 वर्षीय रोमित चंचलानी का 27 अप्रैल रविवार को दुबई में निधन हो गया। रोमित का पार्थिव शरीर आज 3 मई को प्रात: उनके निवास स्थान श्रद्धा अपार्टमेंट गोवर्धन धाम में लाया जाएगा। जिस दिन रोमित की मौत हुई उस दिन मौत के एक घंटा पहले ही मां ममता चंचलानी से बात हुई थी। उसके बाद रोमित क्रिकेट खेलने चला गया। क्रिकेट खेलने के बाद ग्राउंड में हृदयघात हुआ। दोस्त अस्पताल ले गए लेकिन बीच रास्ते में ही रोमित का निधन हो गया।

स्वभाव से सहज एवं सरल रोमित बचपन से ही दुबई में रहा वही पढ़ा लिखा एवं नौकरी करता था। उज्जैन में उनके परिवार में मां ममता, पिता ललित चंचलानी का रो-रो कर बुरा हाल है। वह मां बाप का एकलौता बेटा था। घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन शहर में शोक का माहौल है। दुबई में जीतू हीरानंदानी, वासु सर्राफ, नरेश भावनानी, चिराग भोजवानी, रोनित पंत द्वारा हर संभव मदद की गई। आज शनिवार को रोमित का पार्थिव शरीर उज्जैन पहुंचेगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी राजकुमार परसवानी, दीपक बेलानी ने दी।

Advertisement

Related Articles