उज्जैन। आचार्य पूज्यपाद स्वामी चिकित्सालय एवं परामर्श केंद्र, फ्रीगंज उज्जैन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें मुनिश्री विनम्र सागर जी महाराज भी शामिल हुए। जैन इंजीनियरिंग समिति के मनीष पांड्या ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों ने आंख, कान, गले की एंडोस्कोपी जांच, दांतों की इंट्रा ओरल कैमरे से जांच, बोन डैनसिटी जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड शुगर टेस्ट किया।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शिविर में डॉ. सौरभ जैन, डॉ. दीपक फूलवानी, डॉ. चिन्मय चिंचौलीकर, डॉ. रोशनी फूलवानी, डॉ. महेश कानूनगो ने नि:शुल्क सेवा दी। इस मौके पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, अशोक जैन चाय वाला, संजय गोधा, अनिल कासलीवाल, ऋषभ जैन, अजय जैन, विनय छाजेड़, यश गंगवाल, संदीप जैन आदि मौजूद थे।